ग्रेटर नोएडा, सितम्बर 22 -- ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर फतेहपुर गांव में एक युवक ने अवैध संबंधों के शक में अपनी पत्नी की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर पुलिस को हत्या की सूचना दी। पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। मूलरूप से बुलंदशहर के वीरखेड़ा गांव निवासी सोनू शर्मा पिछले डेढ़ साल से अपनी पत्नी 28 वर्षीय चंचल शर्मा के साथ रामपुर-फतेहपुर गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। दोनों की शादी 8 साल पहले हुई थी। उनका सात वर्षीय बेटी अंशिका व पांच वर्ष का बेटा अंश है। आरोपी सोनू शर्मा पहले एक फैक्ट्री में नौकरी करता था। कुछ दिनों पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। नौकरी छूटने के बाद वह साप्ताहिक बाजार और मेले आदि में खाने-पीने की ठेली लगाने लगा। उसे शक था क...