नई दिल्ली, जनवरी 5 -- उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में दक्षिण कोरियाई नागरिक की कथित हत्या के मामले में कोर्ट ने आरोपी महिला मित्र को 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है। महिला पर आरोप है कि उसने अपने लिव-इन पार्टनर दक्षिण कोरियाई नागरिक की चाकू मारकर हत्या की है। महिला की उम्र 22 साल है और दोनों काफी समय से एक साथ रह रहे थे। पुलिस ने बताया है कि 'यह घटना रविवार रात सेक्टर 150 की एक रेजिडेंशियल सोसाइटी में हुई। मृतक की पहचान डक ही यूह (46) के रूप में हुई है, जो ग्रेटर नोएडा में एक प्राइवेट फर्म में ब्रांच मैनेजर के तौर पर काम करता था। एडिशनल डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (ग्रेटर नोएडा) सुधीर कुमार ने बताया कि पुलिस को गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (GIMS) अस्पताल से एक मेमो मिला, जिसमें बताया गया था कि एक विद...