ग्रेटर नोएडा, मई 14 -- कासना कोतवाली की पुलिस ने ऑटो चालकों की मनमानी और अपराध पर लगाम लगाने के लिए मंगलवार को पहल की। पुलिस ने ऑटो पर कोड नंबर लगाने शुरू किए। पुलिस कोड नंबर के जरिए आसानी से चालक का पता लगा सकेगी। कासना कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में चलने वाले हर ऑटो चालक का डाटा पुलिस के पास होगा। इसके तहत हर ऑटो पर कोड नंबर जारी किए जा रहे हैं। इससे अपराध पर लगाम लगेगी। ऑटो चालक मनमानी भी नहीं कर पाएंगे। पीड़ित सवारी द्वारा ऑटो कोड नंबर से इनकी शिकायत की जा सकती है। यदि किसी सवारी का ऑटो में कोई सामान छूट जाता या ऑटो चालक परेशान करता है तो तुरंत पुलिस को ऑटो का नंबर बता दें। पुलिस द्वारा ऑटो चालक का पता लगाकर सवारी की मदद की जाएगी।कंप्यूटर में डाटा फीड रहेगा कासना कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्रत्येक ऑट...