ग्रेटर नोएडा, जून 1 -- ग्रेनो वेस्ट की एक सोसाइटी में संदिग्ध परिस्थितियों में घूम रहे एक ई-रिक्शा चालक को चोर समझ कर लोहे के पाइप से पीटकर मार डाला। सोसाइटी में प्लंबिंग का काम कर रहे दो लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर मारपीट करने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद के विजय नगर का रहने वाला 35 वर्षीय रिंकू पाल ई-रिक्शा चलाता था। शुक्रवार को रिंकू पाल ग्रेनो वेस्ट की आम्रपाली गोल्फ होम्स सोसाइटी में किसी काम से आया था। इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने रिंकू को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए देखा। सुरक्षा कर्मियों ने उसे अंदर आने का कारण पूछा, लेकिन वह कुछ संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। उधर,सोसाइटी में आईजीएल का काम चल रहा है। सुरक्षा कर्मियों ने रिंकू को चोर समझकर आईजीएल का...