गाजियाबाद। संजीव वर्मा, अगस्त 5 -- ग्रेटर गाजियाबाद बनाने के लिए मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को शामिल करने का फैसला लिया गया है। नई रिपोर्ट के आधार पर ग्रेटर गाजियाबाद में करीब 175 वार्ड होंगे और इसकी कमान सचिव स्तर के अधिकारी के हाथ में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के बाद ग्रेटर गाजियाबाद बनाने की तैयारी चल रही है। इसमें खोड़ा और लोनी नगरपालिका और डासना नगर पंचायत के पूरे इलाके के अलावा मुरादनगर क्षेत्र के 20 गांवों को मिलाकर ग्रेटर गाजियाबाद बनाया जाना है। जिला प्रशासन अन्य विभागों के साथ मिलकर इसकी कवायद में जुटा हुआ है। विभागीय सूत्रों की मानें तो इन क्षेत्रों को किस तरह से जोड़ा जाए, ताकि यह ग्रेटर गाजियाबाद की शक्ल ले सके। इस पर मंथन जारी है। ग्रेटर गाजियाबाद में खोडा, लोनी और डासना के साथ मुरादनगर के गाजियाबाद सीमा न...