गुड़गांव, जनवरी 1 -- गुरुग्राम। ग्रेटर एसपीआर के निर्माण को लेकर गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने सलाहकार नियुक्त कर दिया है। सलाहकार की तरफ से करीब छह किमी लंबे इस रोड के निर्माण की डीपीआर तैयार की जाएगी। इस रोड के बनने के बाद एसपीआर पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। गोल्फ कोर्स रोड और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे जाना आसान हो जाएगा। ग्रेटर एसपीआर के लिए (गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से गुरुग्राम-सोहना रोड को जोड़ने के लिए नया रोड) छह गांवों की करीब 276 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया जा रहा है। नवंबर माह के दूसरे सप्ताह में इस जमीन के अधिग्रहण को लेकर सेक्शन छह के नोटिस जारी हुए थे। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तरफ से इस जमीन का अधिग्रहण, भूमि अधिग्रहण विभाग से करवाया जा रहा है। फरवरी माह में इस जमीन...