रांची, जुलाई 5 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में आयोजित होने जा रहे पांचवें दीक्षांत समारोह को लेकर अबुआ अधिकार मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में कॉलेज के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार से मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने दीक्षांत समारोह को एक ही भवन में कराने की मांग की है। इस संबंध में प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें आग्रह किया है कि सभी विद्यार्थियों की एक ही जगह डिग्री वितरित की जाए। विशाल यादव ने कॉलेज प्रशासन की ओर से डिग्रियों के वितरण के लिए अलग-अलग स्थानों के चयन पर आपत्ति जताई है। कहा के यह निर्णय ग्रेजुएशन सेरेमनी की गरिमा, विद्यार्थियों की भावनाओं और समावेशी परंपरा के विपरीत है। कहा कि सभी छात्र-छात्राओं को एक ही मंच से समान अवसर और सम्मान के साथ डिग्री प्रदान की जाए। प्राचार्य ने कह...