रांची, जुलाई 9 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में पांचवीं ग्रेजुएशन सेरेमनी का आयोजन 15 जुलाई को होने जा रहा है, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार उपस्थित रहेंगे। ग्रेजुएशन सेरेमनी में मुख्य समारोह व डिग्री वितरण अलग-अलग स्थलों पर होंगे, जिसको लेकर बुधवार को अबुआ अधिकार मंच के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज परिसर में धरना-प्रदर्शन किया। मंच के संयोजक विशाल कुमार यादव के नेतृत्व में आयोजित यह धरना करीब तीन घंटे तक चला। प्रदर्शनकारी मांग कर रहे थे कि समारोह स्थल एक ही होना चाहिए। प्रदर्शनकारी कॉलेज में धरने पर बैठ गए। इसके बाद रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू, रजिस्ट्रार और वित्त पदाधिकारी की तीन सदस्यीय उच्चस्तरीय टीम प्रदर्शनकारियों से वार्ता के लिए कॉलेज पहुंची। वार्ता के दौरान विशाल यादव ने...