पीलीभीत, फरवरी 17 -- पूरनपुर/माधोटांडा। विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी की गई। कक्षा 9 पास युवक की ग्रेजुएशन की फर्जी मार्कशीट भी बना दी गई। युवक के घर पहुंच कर तमंचे के बल पर लाखों रुपए लेकर धमकाया। रुपए वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। मामले में पुलिस ने पड़ोसी जनपद के युवक सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माधोटांडा में वीरखेड़ा निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कुछ दिन पहले वह पूरनपुर गया था। उसकी मुलाकात माधोटांडा के गुलरिया बलकरनपुर निवासी मलकीत सिंह ने घाटमपुर निवासी रविंद्र सिंह, भैरो खुर्द निवासी परमवीर सिंह और शाहजहांपुर में पुवायां निवासी नरेंद्र पांडेय से कराई। सभी ने विदेश भेजकर नौकरी लगवाने की बात कही। युवक ने छोटे भाई पवनदीप को विदेश भेजने की बात कही थी। उसने बताया भाई ने कक्षा 9 तक पढ़ाई की तो आरोपियों ने सारे क...