नई दिल्ली, मई 18 -- बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित और राम नेने के बेटे अरिन अब ग्रेजुएट हो गए हैं। अरिन ने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ साउदर्न कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलेस से डिग्री ली है और पूरे परिवार ने उनके इस खास दिन को मिलकर सेलिब्रेट किया। राम नेने ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके चेहरे पर खुशी साफ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में अरिन, माधुरी और डॉक्टर नेने कॉलेज के दूसरे बच्चों के साथ नजर आ रहे हैं। पेरेंट्स के लिए ये पगर्व का पल है।माधुरी के बेटे अरिन ने किया ग्रेजुएशन डॉक्टर राम नेने ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, "एक ही हफ्ते में कितना कुछ! हर पल बहुत स्पेशल था और मुझे अरिन और उसके सभी क्लासमेट्स पर बहुत गर्व है। और सबसे खास बात एमडी (माधुरी) ने अपना बर्थडे अरिन की ग्रे...