जमशेदपुर, अगस्त 1 -- जमशेदपुर, प्रमुख संवाददाता ग्रेजुएट कॉलेज के वाणिज्य विभाग की ओर से कॉमर्स डे पर गुरुवार को विभिन्न शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. वीणा सिंह प्रियदर्शिनी ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन छात्राओं के बौद्धिक एवं रचनात्मक विकास में सहायक सिद्ध होते हैं। कार्यक्रम के प्रथम दिन भाषण प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन, निबंध लेखन, मॉडल निर्माण तथा पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित की गई। वाणिज्य विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. कुमारी अनामिका ने बताया कि यह आयोजन कॉमर्स डे की शृंखला का एक भाग है, जिसका उद्देश्य छात्राओं में व्यावसायिक जागरूकता एवं नवाचार की भावना को प्रोत्साहित करना है। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग की शिक्षिका डॉ. सुशीला हांसदा, ...