जमशेदपुर, फरवरी 1 -- ग्रेजुएट कॉलेज के हिन्दी विभाग में अब छात्राएं भी कक्षा संचालित कर रही हैं। इसकी शुरुआत पिछले दिनों कॉलेज में की गई थी, जिसका अब सकारात्मक परिणाम सामने आ रहा है। इसकी शुरुआत कॉलेज में इसलिए की गई है, ताकि इससे छात्राओं का आत्मविश्वास बढ़ सके और वे किसी भी मंच पर सहज हो सकें। पिछले दिनों कॉलेज के हिन्दी विभाग की छात्राओं ने कक्षा संचालन की प्रक्रिया प्रारंभ की। महाविद्यालय के हिन्दी विभाग अध्यक्ष राकेश पांडेय ने बताया कि पढ़ाई के दौरान देखा गया कि छात्राएं कुछ पूछने पर जानते हुए भी बता पाने की स्थिति में नहीं होती थीं। उन्हें बोलने में डर लगता था तथा आवाज लड़खड़ा जाती थी। इस बात को ध्यान में रखकर हमने उनके अंदर आत्मविश्वास जागृत करने के लिए प्रयोग करने का विचार बनाया गया। पहले चरण में छात्राओं को किताब देखकर सामने खड़ी...