जमशेदपुर, नवम्बर 22 -- ग्रेजुएट कॉलेज के एनएसएस यूनिट 2 की सेमेस्टर 5 की छात्रा मिठू रानी महतो मध्य प्रदेश के आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर मे आयोजित सेंट्रल जोन पूर्व गणतंत्र दिवस परेड से वापस लौट आई है। ज्ञात हो कि मिठू रानी महतो का चयन सेंट्रल जोन स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड कैंप के लिए रांची के वाई. बी. एन. यूनिवर्सिटी में 25 सितंबर को आयोजित राज्य स्तरीय पूर्व गणतंत्र दिवस परेड शिविर में हुआ था। इस सेंट्रल जोन शिविर के दौरान छात्रा ने प्रभात फेरी व्यायाम और योग, परेड अभ्यास,एन एस एस गीत और व्याख्यान, बौद्धिक सत्र, खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पर्यटन स्थल का भ्रमण तथा अन्य कई गतिविधियों में हिस्सा लिया। मिठू महतो ने कहा " यह शिविर प्रेरणादायक, ऊर्जा से परिपूर्ण, अनुशासनात्मक और अविस्मरणीय रहा"। कॉलेज की प्राचार्या डॉक्टर वीणा सिंह प्र...