नोएडा, नवम्बर 17 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-17, 18 और सेक्टर-22डी में ग्रुप हाउसिंग के 16 भूखंडों की योजना में आवेदन का मंगलवार को अंतिम मौका होगा। इसके बाद प्राधिकरण इन भूखंडों में आवेदन की तिथि नहीं बढ़ाएगा। अब नौ दिसंबर भूखंडों के लिए ई-नीलामी होगी। बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने करीब तीन माह पूर्व ग्रुप हाउसिंग भूखंडों की योजना शुरू की थी। इसकी तीन बार तिथि आगे बढ़ाई गई। अधिकारियों के अनुसार योजना में काफी आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इससे पहले ग्रुप हाउसिंग में 17 भूखंडों की योजना शुरू की गई थी, लेकिन कम आवेदक होने के चलते सिर्फ एक ही भूखंड का आवंटन हो पाया था। इसके बाद यह योजना शेष 16 भूखंडों पर दोबारा शुरू की गई। आज योजना में आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। इसके बाद प्राधिकरण सत्यापित आवेदकों की सूची क...