नोएडा, मई 7 -- ग्रेटर नोएडा। वरिष्ठ संवाददाता यमुना विकास प्राधिकरण क्षेत्र में ग्रुप हाउसिंग के 17 भूखंडों की योजना कल आएगी। इस योजना में आवेदन प्रक्रिया नौ मई से 10 जून तक चलेगी, जबकि 27 जून को ई-नीलामी के जरिए भूखंडों का आवंटन होगा। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण की सेक्टर-17 में पांच, सेक्टर-18 में छह और सेक्टर-22डी में भी छह भूखंडों की ग्रुप हाउसिंग योजना शुरू करने की तैयार है। इनके ब्रॉशर तैयार हो चुके हैं और विज्ञापन जारी कर दिए गए हैं। भूखंडों की आवंटन दर 52500 रुपये प्रति वर्गमीटर तय की गई है। बताया गया कि यह भूखंड एयरपोर्ट, फिल्म सिटी व मेडिकल डिवाइस पार्क के नजदीक है। इनमें करीब 20 हजार से अधिक फ्लैट तैयार हो सकेंगे। योजना का ब्रॉशर प्राधिकरण की वेबसाइट पर भी जारी कर दिया गया है। 9 मई से बिल्डर य...