रांची, जुलाई 12 -- खूंटी, संवाददाता। रांची के खेलगांव में आयोजित 10 दिवसीय एनसीसी कैंप में बिरसा कॉलेज की कैडेट्स का शानदार प्रदर्शन रहा l थ्री झारखंड गर्ल्स बटालियन के अंतर्गत आयोजित कैम्प में विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें बिरसा कॉलेज की छात्राओं ने एनसीसी ड्रिल में द्वितीय और कल्चरल प्रोग्राम ग्रुप सांग में प्रथम स्थान हासिल किया। कैंप में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के बाद शनिवार को खूंटी पहुंची खिलाड़ियों ने बिरसा कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य चंद्र किशोर भगत से मुलाकात किया। मौके पर उन्होंने छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। साथ उज्जवल भविष्य की भी कामना की। इस अवसर पर परीक्षा नियंत्रक प्रो पुष्पा सुरीन, एनसीसी की पूर्व इनचार्ज प्रो जया भारती कुजूर, प्रो सुशीला कुजूर, प्रो पूनम तिउ और प्रो ता...