टिहरी, सितम्बर 7 -- क्लीन हिमालयाज-ग्रीन हिमालयाज और नगर पालिका टिहरी की ओर से आयोजित टिहरी संध्या कला गढ़वाल संस्कृति कार्यक्रम में कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां दी। ग्रुप सांग में सेंट एंथोनी पब्लिक स्कूल नई टिहरी और ग्रुप डांस में पहाड़़ी नृत्यांगना की टीम ने बाजी मारी। विजेता-उप विजेता सहित प्रतिभागियों को आयोजकों ने पुरस्कृत किया। बीती शनिवार देर शाम को नगर पालिका के सिनेमा हॉल में आयोजित संध्या कला टिहरी का पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत और सीडीओ वरूणा अग्रवाल ने दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक रूप से नई टिहरी अभी काफी पीछे है, जबकि पुरानी टिहरी सांस्कृतिक समृद्ध शहर था। ऐसे में नई टिहरी में इस तरह के आयोजन नियमित किए जाने जरूरी हैं। पालिका इसके लिए प्रयासरत है। सीडीओ वरूणा ने कहा कि प्रशासन के स्तर पर कलाकारों को हर...