मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के दामोदर छपरा गांव में ग्रामीणों ने एक ठग को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि साहेबगंज थाने के पकड़ी असली निवासी नागेंद्र महतो का पुत्र विकास कुमार चोरी की बाइक से गांव में महिलाओं से ग्रुप लोन के नाम पर ठगने का काम करता था। एएसआई विजय कुमार शर्मा के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि सूचना पर दामोदर छपरा गांव पुलिस गई थी, जहां ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। विकास पहले 5-5 महिलाओं को ग्रुप लोन के नाम पर इकट्ठा करता था। इसके बाद किसी बुजुर्ग या किशोर को बाइक पर बैठाकर मोबाइल से फोटो निकलवाने के बहाने बाजार जाता था और वहां से फरार हो जाता था। पूछताछ में आरोपित ने संलिप्तता स्वीकार की है। पूछताछ में बताया कि जिस बा...