भागलपुर, मई 25 -- सनोखर थाना क्षेत्र के जलहा गांव से 30 महिलाओं से ग्रुप लोन के नाम पर ठगी करने के आरोप में फरार चल रही जलहा गांव की गुलशन आरा को सनोखर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुलशन आरा ने दो साल पूर्व गलत तरीके से पैसे का प्रलोभन देकर ग्रुप लोन स्वीकृत कराया था। बाद में सरकारी अनुदान कह के सभी महिलाओं से 30-40 हजार रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए और जिसके नाम से लोन स्वीकृत हुआ। किसी को तीन तो किसी को पांच हज़ार थमा दिया। ये मामला तब उजागर हुआ जब लोन देने वाली कंपनी महिलाओं से पैसा मांगने के लिए आयी थी। सनोखर थानाध्यक्ष रनतेज भारती ने बताया कि दो साल पूर्व सितंबर 2023 में 30 महिलाओं ने उक्त महिला गुलशन आरा के खिलाफ ठगी का नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। महिला फरार चल रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...