नई दिल्ली, अगस्त 6 -- WhatsApp अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है। साथ ही कंपनी यूजर्स की सिक्योरिटी और प्राइवेसी के लिए भी अपडेट रोलआउट करती रहती है। इसी ट्रेंड को आगे बढ़ाते हुई अब वॉट्सऐप ने यूजर्स को स्कैम से बचाने के लिए तगड़ा फीचर रोलआउट किया है। यह फीचर यूजर्स को अनजान और अनचाहे ग्रुप में ऐड होने से बचाएगा। यूजर को उनके वॉट्सऐप कॉन्टैक्ट के अलावा कोई और किसी ग्रुप में ऐड करेगा, तो यूजर को इसका अलर्ट मिलेगा। अलर्ट में ग्रुप के डीटेल्स जैसे मेंबर्स की संख्या के साथ लिस्ट में से कोई यूजर कॉन्टैक्ट लिस्ट का है या नहीं इसकी भी जानकारी देगा। इन डीटेल्स के साथ आपको यह तय करने में आसानी होगी कि आपको नए ग्रुप से जुड़े रहना है या उससे एग्जिट कर जाना है। added to a group you don't recognize? 🧐 if that happens, we give you info about ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.