रामगढ़, अगस्त 6 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ कॉलेज के समीप श्रवण होटल में बुधवार को रामगढ़ सोशल मीडिया ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। इस दौरान सोशल मीडिया ग्रुप को मजबूती देने और ग्रुप की कार्य प्रणाली को सुदृढ़ करने के लिए एक नई समिति का चयन किया गया। कार्यों को संचालित करने के लिए नियमों और विनियमों पर चर्चा की गई। समिति को चलाने के लिए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। जिनमे सर्वसम्मति से संरक्षक अमित कुमार सिन्हा, अध्यक्ष उमेश कुमार, उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष सोनी कुमारी, बबली कुमारी, सचिव श्रवण कुमार, संयुक्त सचिव संजय कुमार और उप-कोषाध्यक्ष अंजलि कुमारी को बनाया गया। मौके पर जीतू कुमार, शिवानी कुमारी, श्याम, रूपेश, दिले महतो, बानी, सरस्वती, तीशा दत्ता , गौतम महतो उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...