शामली, जनवरी 29 -- बुधवार को गाजियाबाद ग्रुप हेडक्वार्टर के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर कुलविंदर सिंह ने 85 यूपी बटालियन एनसीसी शामली का निरीक्षण किया। बटालियन में पहुंचने पर कमान अधिकारी कर्नल मनीष सिन्हा तथा सूबेदार मेजर सुनील कुमार ने उनका स्वागत किया। उसके पश्चात कैडेट्स ने ब्रिगेडियर साहब को गार्ड ऑफ होनर देकर उनका स्वागत किया।बटालियन का निरीक्षण करने के पश्चात उन्होंने कहा एनसीसी विश्व का सबसे बड़ा यूनिफॉर्म्ड ऑर्गेनाइजेशन है। जिसके द्वारा सरकार विद्यालयों तथा कॉलेज में अध्ययनरत छात्रों में से शारीरिक और मानसिक रूप से श्रेष्ठ छात्रों का चयन कर उन्हें सैन्य, शारीरिक तथा मानसिक प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य के लिए सक्षम बनाने का कार्य करती है। एनसीसी के माध्यम से कैडेट्स में केवल सैन्य कौशल ही विकसित करना नहीं है अपितु उनके अंदर समाज के प्र...