मुजफ्फरपुर, अप्रैल 17 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गिरजाघरों में गुरुवार से ईस्टर सप्ताह शुरू हो गया। शुक्रवार को प्रभु यीशु के पुनर्जीवित होने की खुशी मनाई जाएगी। लेनिन चौक स्थित संत फ्रांसिस असीसी चर्च में शाम पांच बजे से पूजा प्रार्थना शुरू हुई। फादर विकास विजय ने बताया कि अंतिम दयालु मिसा उस घटना की याद दिलाता है जब प्रभु यीशु ने अपने 12 शिष्यों का पैर धोकर अपने प्रेम का संदेश दिया। प्रभु ने कहा कि जब एक दूसरे से प्रेम करते हो तो तुम एक दूसरे की सेवा भी करो। मैंने गुरु होकर तुम्हारे पैर धोए, इसी प्रकार तुम भी एक दूसरे की सेवा करो। फादर ने बताया कि आज ही के दिन पुरोहित फादर व मिसा की स्थापना प्रभु ने की थी। उन्होंने बताया कि रात 12 बजे तक गिरजाघर में पूजा प्रार्थना हुई। शुक्रवार को तीन बजे से प्रभु यीशु के सुखभोग का स्म...