लखनऊ, मई 7 -- मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्रीस के एथेंस में आयोजित प्रतिष्ठित रक्षा प्रदर्शनी में यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। इंडिया पैवेलियन का उद्घाटन मुख्य सचिव और ग्रीस में राजदूत रुद्रेंद्र टंडन ने किया। इस दौरान ग्रीस और आर्मोनिया ने यूपी में निवेश करने में रुचि दिखाई है। यह कार्यक्रम मंगलवार से शुरू हुआ। इसमें प्रदर्शनी के दौरान मुख्य सचिव ने ग्रीस सरकार और आर्मेनिया सरकार के प्रतिनिधियों के साथ कई गोलमेज सम्मेलनों की अध्यक्षता की। दोनों देशों ने भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर भारत में निवेश करने में गहरी रुचि दिखाई है। गुरुवार को समाप्त होने वाली इस प्रदर्शनी में 35 देशों की भागीदारी है, जिसमें अत्याधुनिक रक्षा प्रौद्योगिकी को प्रदर्शित करने वाले कई कार्यक्रम और विभिन्न...