रामपुर, मई 11 -- रामपुर पहुंचे तीन देशों के राजनयिकों ने रजा लाइब्रेरी और जामा मस्जिद समेत कई धरोहरें भी देखीं। इन राजनयिकों में नीदरलैंड्स के बर्नहार्ड विलेम स्कॉल्टज, वेनेजुएला के ओस्वाल्डो अल्बर्टो और ग्रीस के दिमित्रियोस सिडेरिस शामिल रहे। ग्रीस, वेनेजुएला और नीदरलैंड्स के राजनयिक शनिवार को रामपुर में रहे। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां के निमंत्रण पर आए राजनयिकों का नूर महल में स्वागत किया गया। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि राजनयिकों ने रजा लाइब्रेरी और जामा मस्जिद समेत कई धरोहरें भी देखीं। रजा लाइब्रेरी में राजनयिक दरबार हॉल और हामिद मंजिल की निर्माण शैली से बहुत प्रभावित हुए। उन्होंने सौ सालों से जल रहे प्रकाश बल्ब देखकर हैरानी जताई। बेगम नूरबानो के दहेज में मिली पुस्तकों का लोहारु कलेक्शन भी देखा। रा...