फरीदाबाद, जुलाई 1 -- फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी में एक महीने ग्रीष्म अवकाश के समाप्त होने के मंगलवार को फिर से स्कूलों में रौनक दिखाई दी। शहर की सड़कों पर स्कूल बस और वैन दौड़ती दिखी। वहीं अभिभावक अपने बच्चों के साथ स्टैंड पर स्कूल बस के इंतजार करते देखे गए। स्कूलों में एक बार फिर से पढ़ाई का दौर शुरू हो गया। स्कूल का पहला दिन होने के चलते छात्रों की संख्या कम रही। छात्रों में ग्रीष्म अवकाश की खुमारी दिखाई दे रही थी। सुबह आठ बजे स्कूल की घंटी बजने के साथ ही छात्र एकत्रित होकर प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इसके बाद कक्षाओं में अध्यापकों ने पढ़ाना शुरू किया। अध्यापकों ने सभी छात्रों से एक महीने की बिताई गई छुट्टियों के बारे में पूछा। इसके अलावा गृह कार्य की जांच की। जो विद्यार्थी गृह कार्य पूरा करके नहीं लाए थे, उन्हें दो दिन में पूरा करने के नि...