फरीदाबाद, मई 27 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी स्कूलों के अध्यापक ग्रीष्म अवकाश के दौरान घर-घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों के दाखिले के लिए प्रोत्साहित करेंगे। प्रत्येक अध्यापकों को प्रतिदिन 10 अभिभावकों से संपर्क करना होगा और उन्हें प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों में बच्चों को दी जाने वाली और सरकारी स्कूलों की उपलब्धियां बतानी होगी। स्मार्ट सिटी के सरकारी स्कूलों में एक जून से ग्रीष्म अवकाश शुरू हो जाएंगे। शिक्षा निदेशालय ने ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी अध्यापकों के काम लेने की पूरी कार्य योजना तैयार कर ली है। इसके तहत प्रतिदिन अध्यापकों को अपने स्कूल के आसपास स्थित कॉलोनियों एवं बस्तियों में जाकर उन बच्चों की चिन्हित करना होगा, जिनकी आयु स्कूल जाने योग्य है। उनके अभिभावकों से संपर्क करेंगे और उन्हें स्कूल में दाखिले के लिए प्रोत्साहि...