लखीसराय, जून 24 -- बड़हिया, एक संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के खत्म होने के साथ ही सोमवार से सभी सरकारी विद्यालयों में पठन पाठन की गतिविधियां फिर से शुरू हो गई। छुट्टी से लौटे बच्चों का विभिन्न विद्यालयों में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस कड़ी में नगर स्थित पीएम श्री प्लस टू उच्च विद्यालय में एक विशेष आयोजन के माध्यम से मध्य विद्यालय के छात्रों का स्वागत किया गया। विद्यालय पहुंचे बच्चो को कक्ष में प्रवेश करने से पूर्व उच्च विद्यालय की छात्राओं द्वारा पारंपरिक तरीके से आरती उतारकर, तिलक लगाकर तथा सामूहिक रुप से करतल ध्वनि के साथ स्वागत किया गया। छात्रों के चेहरे पर छुट्टी के बाद विद्यालय लौटने की प्रसन्नता साफ झलक रही थी। विद्यालय की प्राचार्य डॉ किरण कुमारी ने बताया कि जिला से प्राप्त निर्देश के अनुसार 23 जून से 27 जून तक स्वागत सप्ताह मनाया ...