मोतिहारी, जून 4 -- अरेराज निस। ग्रीष्मावकाश को लेकर सरकारी वद्यिालयों में होमवर्क करने के लिए गुरुजी ने बच्चों को असाइनमेंट टास्क दिया गया है। बीस दिनों की गर्मी की छुट्टी में बच्चे अपने घरों में असाइनमेंट वर्क ( दत्त कार्य) पूरा करेंगे। राज्य शक्षिा शोध एवम प्रशक्षिण परिषद पटना द्वारा जारी दत्तकार्य के पाठ्यक्रम से बच्चो को गर्मी की छुट्टीके एक दिन पूर्व ही शक्षिकों ने अवगत करा दिया है। कक्षा 01 से लेकर 08 तक के बच्चो को हिंदी,संस्कृत,अंग्रेजी,वज्ञिान, आदि सभी विषयो, दैनिक गतिविधि व सामाजिक सरोकार से जुड़े विषय को होम वर्क के रूप में बच्चो के सामने परोसकर ही शक्षिक अब गर्मी की छुट्टियां मनाने अपने घर जाएंगे। बीस दिनों के ग्रीष्मावकाश को लेकर 02 जून से 23 जून तक सरकारी वद्यिालयो में छुट्टियां घोषित की गई है।गर्मी छुट्टी के खत्म होने के साथ...