सीवान, जून 24 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलने पर विभिन्न स्कूलों में अलग - अलग तरीके से बच्चों का स्वागत किया गया। शिक्षकों ने विभिन्न तरीकों से बच्चों का मनोबल बढ़ाया एवं उन्हें प्रेरित किया। मिडिल स्कूल जुआफर में ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को स्कूल खुलने पर शिक्षकों ने स्कूल आने वाले बच्चों की मेन गेट पर अगवानी की। बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए शिक्षकों ने उनके माथे पर तिलक लगाया और फूलों की वर्षा कर स्वागत किया। स्कूल आने वाले बच्चे परिसर में लगाने के लिए अपने हाथों में फूलों के पौधे लेकर पहुंचे थे। यह कार्यक्रम निदेशक प्रथमिक शिक्षा के पत्र के आलोक में आयोजित किया है। हेडमास्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि एक सप्ताह तक स्वागत कार्यक्रम चलेगा। इससे बच्चों को खुशनुमा माहौल में पठन पठान का माहौल बन सकेगा...