छपरा, जून 23 -- ग्रीष्मावकाश के बाद स्कूल पहुंचने पर बच्चों के चेहरों पर लौटी खुशी छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। ग्रीष्मावकाश की समाप्ति के बाद सोमवार को जब जिले भर के सरकारी विद्यालयों के द्वार खुले तो परिसर में एक बार फिर से चहल-पहल लौट आई। छात्र-छात्राओं के स्वागत में शिक्षकों ने पूरे उत्साह से तिलक लगाकर अभिनंदन किया। बच्चों के चेहरों पर स्कूल लौटने की खुशी झलक रही थी। इस बार बिहार शिक्षा विभाग की ओर से पहली बार ऐसा निर्देश जारी हुआ कि विद्यालय खुलने पर बच्चों का स्वागत गरिमापूर्ण तरीके से किया जाए। ग्रीष्मावकाश के बाद शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। शिक्षा विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में कुछ विद्यालय उदाहरण बने तो कई जगह अभी भी सुधार की आवश्यकता बनी हुई है। शहर के आदर्श मध्य विद्यालय रतनपुरा मे...