लातेहार, जून 6 -- बेतला प्रतिनिधि ।ग्रीष्मावकाश के बाद सभी स्कूलों में आज से बच्चों की नियमित पढ़ाई शुरू हो गई। पहले दिन कक्षाओं में विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम देखी गई। इसबारे में प्लस टू हाई स्कूल सरईडीह के प्राचार्य उमेश टोप्पो,केचकी मिडिल स्कूल के मनोज तिवारी,बखोरीडेरा के ओमप्रकाश भारती,उर्दू मिडिल स्कूल पोखरीकला के मो आजम खां आदि ने छुट्टी के बाद पढ़ाई का पहला दिन होने की वजह से बच्चों की उपस्थिति कम होने की बात बताई। इधर सरईडीह संकुल के सीआरपी श्याम मनोहर यादव और दिलीप पांडेय ने कल (शुक्रवार) से विद्यार्थियों की उपस्थिति बढ़ने की संभावना जताई। मालूम हो कि गत 22 मई से 4 जून तक ग्रीष्मावकाश के कारण सभी स्कूल बंद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...