बेगुसराय, जून 23 -- नावकोठी,निज संवाददाता। ग्रीष्मावकाश के बाद सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के स्कूल खुल गए इससे स्कूलों की रौनक लौट आई। बच्चों की किलकारी से विद्यालय परिसर गूंज उठा। बच्चों की पढ़ाई लिखाई शुरू होने की सूचना मिलते ही बच्चे खुशी से झूम उठे थे और स्कूल की ओर चल पड़े स्कूलों में शिक्षकों ने अपने अपने विद्यालय में विभिन्न तरीकों से बच्चों का स्वागत किया। कहीं बच्चों को फूल देकर खुशी जताई तो कहीं गुब्बारे से स्कूलों को सजा दिया। नावकोठी के एचएम राजेश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डफरपुर पूर्वी के एचएम हर्षवर्धन कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय डफरपुर पश्चिमी के अभय कुमार झा आदर्श मध्य विद्यालय पहसारा बभनगामा के प्रधानाध्यापक रामसुजान सिंह, महेशवाड़ा के मनोज कुमार मिश्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुर बागर की प्रभारी एचएम कंचन कुमारी...