बांका, जून 1 -- रजौन(बांका)। निज संवाददाता निजी विद्यालयों की तर्ज पर बिहार सरकार सूबे के सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था में गुणात्मक सुधार की लगातार न सिर्फ प्रयास कर रही है, बल्कि कई कार्यक्रम भी चला रही है। शिक्षा विभाग के आदेश पर शनिवार को सभी सरकारी विद्यालयों में अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी में ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में बच्चों की पढ़ाई मेवकोई बाधा उत्पन्न नहीं हो, इसके लिए अभिभावकों को कई टिप्स दिए गए। समय पर बच्चे होम वर्क पूरा करे। इसके लिए अभिभावकों को सजग रहे और अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई। बाधित न हो इन बिंदुओं पर चर्चा हुई। 31 मई को विद्यालयों में पठन-पाठन होने के पश्चात 21 जून तक के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए गए हैं। प्रखंड के सिंहनान पंचायत अंतर्गत प्रोन्नत मध्य...