रामगढ़, मई 17 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। विकास नगर स्थित गणिनाथ पब्लिक स्कूल में बच्चों ने क्रियाकलाप में अपनी कला और प्रतिभा का परिचय दिया। विदित हो कि 19 मई से विद्यालय में ग्रीष्मावकाश शुरू हो रहा है। 16 जून को पूर्ववत विद्यालय खुलेगा। 17 मई को कक्षा नर्सरी से 2 तक के बच्चे आकर्षक फैंसी ड्रेस में आए थे। नन्हें -मुन्हें बच्चे बड़े सुंदर और प्यारे लग रहे थे। बच्चों ने क्रियाकलाप के माध्यम से खेलकूद के अतिरिक्त नृत्य, गीत, कविता पाठ, रैम्पवॉक, बलून खेल आदि में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया। सहगामी क्रियाकलाप में विद्यालय के नर्सरी से आठवीं कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय प्राचार्य आर एस गोस्वामी एवं प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ रामाशीष विश्वकर्मा ने शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत कर उनका हौसला बढ़ाया। विद्यालय अध्यक्ष एन क...