देवघर, अप्रैल 10 -- जसीडीह प्रतिनिधि ग्रीष्मकाल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और मांग को देखते हुए पूर्व रेलवे ने विशेष तैयारी की है। यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से रेलवे ने आसनसोल-पोरबंदर और हावड़ा-आनंद विहार टर्मिनल-हावड़ा के बीच समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन का निर्णय लिया है। यह विशेष ट्रेनें गर्मी की छुट्टियों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत प्रदान करेंगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, आसनसोल और पोरबंदर के बीच चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन संख्या- 09205 पोरबंदर-आसनसोल समर स्पेशल 10 और 17 अप्रैल 2 ट्रिप 8:50 बजे पोरबंदर से खुलेगी और अपनी यात्रा के तीसरे दिन 6:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्या- 09206 आसनसोल-पोरबंदर समर स्पेशल 12 और 19 अप्रैल को 17:45 बजे आसनसोल से खुलेगी। अपनी यात्रा के तीसरे दिन 13:45 बजे पोरबंदर ...