बदायूं, मई 18 -- परिषदीय स्कूलों में ग्रीष्मकाल अवकाश 19 मई के लिए पढ़ाई के बाद घोषित हो जाएगा। इसके बाद परिषदीय स्कूल 16 जून को खुलेंगे। 20 मई से लेकर 15 जून तक अवकाश रहेगा। अवकाश की अवधि में जूनियर स्कूलों में समर कैंप आयोजित किए जाएंगे। समर कैंप में बच्चों का खेल-खेल में ज्ञानवर्धन किया जाएगा। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने समर कैंप आयोजन के संबंध में सभी ब्लॉकों के बीईओ के लिए आदेश जारी कर दिया है। बीएसए ने बीईओ से कहा है कि गीष्मकाल अवकाश में जूनियर स्कूलों में समर कैंप आयोजित कराये जायें। समर कैंप में छात्र-छात्राओं के लिए खेल-खेल में एवं रोचक तरीके से उनके ज्ञान को बढ़ावा दिया जाएगा। समर बच्चों के ज्ञान वृद्धि में सहायक होगा। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 19 मई के लिए परिषदीय स्कूल खुलेंगे और शिक्षण कार्य होगा। इसके बाद ग्रीष...