प्रयागराज, जून 5 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। सेंट जोसेफ कॉलेज में आयोजित ग्रीष्मकालीन शिविर का समापन गुरुवार को हुआ। शिविर में कक्षा एक से 12 तक के बच्चों को संगीत, नाटक, नृत्य, खेलकूद, तैराकी का प्रशिक्षण दिया गया। राजू सोलोमन, करेन दास, अंकित टंडन, कोरियोग्राफर अतामजीत सिंह के मार्गदर्शन में बच्चों ने 'कबरी की बिल्ली नाटक, गिटार और की बोर्ड की धुनों के साथ विभिन्न रंगारंग नृत्य से मुग्ध कर दिया। समारोह में मुख्य अतिथि डायसिस एजुकेशनल ऑफिसर एवं कॉलेज प्रबंधक लॉरेंस फर्नांडीस, वरिष्ठ स्टाफ समन्वयक ज्योति दुबे, प्राचार्य वॉल्टर डी सिल्वा उपस्थित रहे। संचालन मधुलिका डी सूज़ा और टायरन एल्बर्ट्स ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...