रांची, मई 18 -- खलारी, प्रतिनिधि। डीएवी पब्लिक स्कूल खलारी में आयोजित तीन दिनी ग्रीष्मकालीन शिविर के दूसरा दिन रविवार को हर्षोल्लास मनाया गया। कार्यक्रम के पहले सत्र में संगीत शिक्षक अमित कुमार मिश्रा ने बच्चों को स्वर के जरिए योगाभ्यास और भजन कराया। साथ ही बच्चों को प्रेरित करते हुए वाद्ययंत्र बजाना सिखाया। इस दौरान श्री मिश्रा ने बताया कि संगीत बच्चों को अपनी भावनाओं को समझने और व्यक्त करने में मदद करता है। संगीत के विभिन्न चरणों में व्यक्त भावनाओं की व्याख्या करके, बच्चे अपनी भावनात्मक समझ और सहानुभूति को गहरा कर सकते हैं। कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कक्षा ईईडीपी से लेकर पांचवीं तक के बच्चों को डांस वर्कशॉप-जुंबा कराया गया। बताया गया कि डांस बच्चों को शारीरिक रूप से सक्रिय रहने और अपनी मांसपेशियों और हृदय को मजबूत करने में मदद करता है।...