चंदौली, मई 9 -- चंदौली। साप्ताहिक आयरन फोलिक एसिड सम्पूर्ण कार्यक्रम(विफ्स) के तहत सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों में 5 से 19 वर्ष के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के माध्यम से प्रति सप्ताह आयरन की पिंक एवं नीली गोली खिलाई जाती है। ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को नियमित रूप से अभिभावकों के माध्यम से आयरन गोलियों का उपभोग की निरंतरता बनाये रखने के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान छात्रों को आयरन की गोलियों दी जाएगी। जिला बेसिक शिक्षाधिकारी सचिन कुमार ने कहा कि ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यालय बन्द हो जाने के कारण छात्रों को अभिभावकों की निगरानी में प्रति सप्ताह आयरन की गोलियां खिलाने के लिए प्रत्येक छात्र को 8 आयरन की गोलिया (2 माह के लिए) अध्याों की ओर से उपलब्ध करायी जाएगी। इसका विवरण विफ्स रजिस्टर में अंकित कराकर उसकी...