बस्ती, मई 19 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। विश्व हिन्दू परिषद परशुरामपुर प्रखंड की बैठक बेरता मखौड़ा में हुई। मठ मंदिर अर्चक पुरोहित संपर्क विभाग प्रमुख दिनेश मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में विमलेंद्र मिश्र, ओंकार तिवारी, मनोज उपाध्याय, राम बहादुर ओझा, अखिलेश पाठक, डॉ. विनोद कुमार शुक्ल आदि उपस्थित रहे। यहां पर गोरखपुर में होने वाले विश्व हिन्दू परिषद के प्रशिक्षण वर्ग तथा मातृशक्ति दुर्गा वाहिनी के मऊ में होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने पर विचार विमर्श हुआ। धार्मिक यात्रा प्रमुख राम बहादुर ओझा ने कहा कि मखौड़ा का राम तीर्थ स्थल में पुण्य स्थान है। मखौड़ा में व्यवस्था की दृष्टि से विकास की आवश्यकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...