रुद्रपुर, अगस्त 5 -- रुद्रपुर संवाददाता ऊधमसिंह नगर में ग्रीष्मकालीन धान की बुवाई से हो रहे पर्यावरणीय एवं कृषि संबंधी दुष्प्रभावों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने कड़ा निर्णय लिया है। अब ग्रीष्मकालीन धान की बुवाई, रोपाई और नर्सरी पर 1 फरवरी से 30 अप्रैल तक पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना ने बताया कि पूर्व यह प्रतिबंध लगाया गया, लेकिन कुछ शर्तो के साथ पात्र किसानों को ग्रीष्मकालीन धान की बुवाई की अनुमति दी गई थी। उन्होंने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के 23 जुलाई के पत्र के अनुसार वर्ष 2025 के बाद धान की बुवाई के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इन निर्देशों का जिले में कड़ाई से पालन किया जाएगा। डॉ. सक्सेना ने बताया कि खरीफ सीजन में धान की सीधी बुवाई 1 मई से 30 जून तक ही की जा सकेगी। इसी अवधि में धान की न...