बरेली, मई 10 -- ब्लाक भोजीपुरा के गांव दियोहरिया जागीर में शुक्रवार की सुबह ग्रीष्मकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ खाद्य मंत्रालय के पूर्व सदस्य शादाब अली खान और ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मजहर अली ने फीता काटकर किया। पहला मुकाबला दियोहरिया जागीर और गुपालपुर गांव की टीम के बीच शुरू हुआ। टूर्नामेंट के आयोजक व ग्राम प्रधान अजहर अली ने बताया कि टूर्नामेंट में 25 गांवों की टीम हिस्सा ले रही हैं। इस मौके पर रहमत अली, मसूद अली, अदनान अली, मोहम्मद रिजवान, अजमल खां, काशिफ, जुल्फ़िकार, साजिम, वसीम मिया, शोहज़ेब, ताहिर, शाहिद, जगमाल खां, रिजवान, आरिफ, राशिद ख़ान, रिजवान अल्वी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...