फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 15 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। रंगमंचीय संस्था संस्कार भारती की ग्रीष्मकालीन कार्यशाला का स्थान तय हो गया है। कार्यशाला की सफलता के लििए जिम्मेदारियां भी बांट दी गयी हैं। कार्यशाला 22 मई से होगी। इससे पहले भू अलंकरण 22 अप्रैल को नियत किया गया है। नुनहाई के दुर्गा माता मंदिर में हुयी बैठक में कार्यशाला के लिए प्रमोद अग्रवाल ने सर्वेश श्रीवास्तव के नाम का प्रस्ताव दिया। इसका सभी ने समर्थन किया। कार्यशाला कनौडिया बालिका इंटर कालेज में आयोजित होगी।इसके साथ में भू अलंकरण पांडेश्वरनाथ मंदिर में कराने का प्रस्ताव पारित हुआ। पर्यावरण दिवस पर 5 जून को कवि सम्मेलन होगा। बैठक में अरविंद दीक्षित, नवनीत गुप्ता, अनिल प्रताप, अखिलेश पांडेय, महेश पाल सिंह उपकारी, निमिष टंडन, गौरव मिश्रा, अनुभव सारस्वत, नेहा सक्सेना, सुनीता सक्सेना...