बोकारो, जून 4 -- बोकारो। बोकारो जिला कबड्डी संघ की ओर से सेक्टर 9 क्लब के प्रांगण में 20 दिवसीय ग्रीष्मकालीन निःशुल्क कबड्डी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ओसियन एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के संस्थापक ओम प्रकाश ने इस प्रशिक्षण शिविर में शामिल हुए। यह शिविर संघ के महासचिव मनोज कुमार शर्मा के सौजन्य से नि:शुल्क संचालित किया जा रहा है। प्रशिक्षण शिविर में विशेष रूप से गरीब तबके के बच्चों को निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर बड़ी संख्या में बच्चे और बच्चियां मौजूद रहे, जिन्होंने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य देश के प्राचीन खेल कबड्डी को जीवंत और सर्वसुलभ बनाए रखना है। शिविर में बच्चों को कबड्डी मैच के माध्यम से रेडिंग करना,कैचिंग करना, बोनस अंक हासिल करने की विधि बताई जा रही है। ...