प्रयागराज, मई 19 -- प्रयागराज। सीएमपी डिग्री कॉलेज के लीगल एंड सर्विसेज क्लीनिक की ओर से बीए-एलएलबी, एलएलबी और एलएलएम पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत छात्रों के लिए ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप का शुभारंभ सोमवार को हुआ। संयोजक डॉ. आरडी किशोर ने बताया कि इंटर्नशिप के दौरान प्रतिभागियों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय, जिला न्यायालय, विधिक सहायता केंद्रों तथा मीडिएशन सेंटर में प्रशिक्षण और निरीक्षण का अवसर प्राप्त होगा। छात्र समन्वयक आयुष विश्वकर्मा ने बताया कि आवेदन भी सोमवार तक लिए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...