नई दिल्ली, मई 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। अवकाश के दौरान छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को संवाराने और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए स्कूलों में तैयारी शुरू हो गई है। शिक्षा निदेशालय ने स्कूलों में मनक योजना लागू करने के निर्देश दिए हैं। सत्र 2025-26 के लिए ऑनलाइन नामांकन जल्द शुरू होंगे। इसके तहत छात्रों को मौलिक विचार विकसित करने के तरीके के बारे में मार्गदर्शन दिया जाएगा। साथ ही, गुणवत्तापूर्ण नवाचारों के उदाहरण साझा किए जाएंगे। वहीं, छात्रों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान एक नई समस्या की पहचान करने और उसे हल करने के लिए एक नवीन और मौलिक विचार की कल्पना करने का कार्य देंगे। निदेशालय ने इसे लेकर परिपत्र जारी किया है। इसमें कक्षा 6 से 10 तक के छात्रों के बीच इ...