रांची, जून 10 -- रांची, वरीय संवाददाता। ग्रीष्मकालीन अवकाश जारी रहने के कारण इन दिनों रांची से प्रस्थान करने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। यात्रियों की भीड़ सभी ट्रेनों में देखने को मिल रही है। लेकिन, रांची से प्रस्थान करने वाली तीन ट्रेनों में बाकी की अपेक्षा ज्यादा भीड़ है। यही वजह है कि इन ट्रेनों में रेल प्रशासन को अतिरिक्त कोच जोड़ना पड़ा। इसमें रांची-वाराणसी एक्सप्रेस में मई-जून अब तक सात बार, रांची-आरा एक्सप्रेस और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में छह बार एक अतिरिक्त द्वितीय श्रेणी स्लीपर के अतिरिक्त कोच जोड़ने पड़े हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...