शामली, जुलाई 2 -- गर्मियों के अवकाश के बाद मंगलवार को सभी सरकारी व प्राईवेट स्कूल खुल गए। छुट्टियां बिताने के बाद तरोताजा हो लौटे छात्र-छात्राओं में स्कूल जाते समय काफी उत्साहित नजर आए। करीब एक माह बाद स्कूलों में रौनक लौट आई। विद्यार्थियों का पहला दिन हाय-हैलो में गुजरा। प्राईवेट स्कूलों में बच्चों की अनुपस्थित बेतहर रही तो सरकारी स्कूलों में बच्चों की उपस्थित कम रही। स्कूलों में सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक पठन-पाठन का कार्य किया। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद एक माह बाद पुन सरकारी व निजी स्कूलों में रौनक लौट आई। मंगलवार को छात्र-छात्राऐं सुबह से ही स्कूल जाने के लिए काफी उत्साहित नजर आए। कई स्थानों पर स्कूल जाने की उत्सुकता में सुबह छात्र-छात्राओं को बैग हाथ में पकड़े स्कूल बसों का इंतजार करते दिखाई दिए। गर्मी की छुट्टियों में मौज मस्ती व ह...