नैनीताल, जुलाई 14 -- नैनीताल। कुमांऊ विश्वविद्यालय के परिसर सोमवार को खुल गए हैं। ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते पिछले 21 दिनों से परिसर बंद थे। अब नए सत्र की पढ़ाई के साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। कुलपति प्रो. डीएस रावत के निर्देशों के क्रम में कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने समय से कक्षाएं शुरू करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही प्रवेश प्रक्रिया भी जल्द पूरी करने को कहा गया है। डीएसबी की परिसर निदेशक प्रो़ नीता बोरा शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यायल से छात्रों की सूची मिलते ही मेरिट जारी कर प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिसर में अध्ययनरत विषम सेमेस्टर की पढ़ाई भी शुरू कर दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...